जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश के बाहर किए जाने के फैसले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी खुलकर सामने आ गए हैं। अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को आड़े हाथों लेते हुए न सिर्फ उसके फैसले की आलोचना की है, बल्कि उसकी विश्वसनीयता और निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिली एंट्री
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 23 जनवरी को आईसीसी की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था कि वह यह पुष्टि करे कि टीम तय कार्यक्रम के अनुसार भारत जाएगी या नहीं।
निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब न मिलने पर आईसीसी ने स्कॉटलैंड को प्रतिस्थापन टीम के रूप में घोषित कर दिया।
इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में भी नाराजगी देखने को मिली। पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कड़ा विरोध जताया था और अब शाहिद अफरीदी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं।
अफरीदी ने ICC पर लगाए दोहरे मापदंड के आरोप
शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश को बाहर किए जाने को निराशाजनक बताते हुए आईसीसी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह आईसीसी के इस फैसले से बेहद निराश हैं।
अफरीदी ने कहा, “एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में, जिसने बांग्लादेश और आईसीसी प्रतियोगिताओं में खेला है, मैं आईसीसी की असंगतता से बहुत निराश हूं। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत की सुरक्षा चिंताओं को स्वीकार किया और उन्हें दुबई में मैच खेलने की अनुमति दी, लेकिन बांग्लादेश के मामले में वही समझ दिखाने से इनकार कर दिया।”
उन्होंने आगे लिखा कि वैश्विक क्रिकेट प्रशासन की नींव निरंतरता और निष्पक्षता पर टिकी होनी चाहिए।
“बांग्लादेश के खिलाड़ी और उसके लाखों प्रशंसक सम्मान के हकदार हैं, न कि मिश्रित मापदंडों के। आईसीसी को रिश्ते सुधारने चाहिए, न कि उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए,” अफरीदी ने कहा।
स्कॉटलैंड ने स्वीकार किया ICC का प्रस्ताव
बांग्लादेश के बाहर होने से सबसे ज्यादा फायदा स्कॉटलैंड को हुआ है। स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उसे अप्रत्याशित रूप से जगह मिल गई।
आईसीसी के फैसले के बाद स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उसकी टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी और भारत की यात्रा को लेकर पूरी तरह तैयार और उत्साहित है।

