- मुआवजे की व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: मुरादनगर क्षेत्र में श्मशान घाट पर दाह संस्कार के दौरान कई लोगों की लेंटर के मलबे के नीचे दबने से हुयी मृत्यु पर नजीबाबाद में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सोमवार को धूम सिंह ठाकुर के प्रतिष्ठान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
पंकज सेन ने कहा मुरादनगर के गांव में श्मशान घाट पर जयराम सेन के शव का दाह संस्कार किया जा रहा था। अचानक लेंटर गिर गया और उसमें दबकर जयराम के परिवार व दाह संस्कार में शामिल होने गए कई अन्य लोगों की मौत हो गई।
वक्ताओं ने निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए अधिसासी अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चन्द्रपाल सिेंह व सुपरवाइजर आशीष आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। रितेश सेन ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए व मुख्य आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग उठाई। कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी।
शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अशोक ठाकुर, राहुल, धूम सिंह, प्रमोद सेन, सुरेंद्र सेन, विकास, राजा, सत्ते ठाकुर, प्रमोद सेन आदि ने श्रद्धांजलि देकर शोक जताया।