जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: तहसील के सभाकक्ष में बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया है। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बार एवं बेंच के बीच मधुर संबंध बनाए रखने पर जोर दिया गया।
सीनियर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को सोमवार को तहसील के सभाकक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे ओमपाल सिंह एडवोकेट द्वारा अध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंह, सचिव आलोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद काकरान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह आर्य, सह सचिव उदयवीर सिंह, मोहम्मद जाहिद व शहजाद तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए इदरीस अहमद, ऑडिटर पद के लिए अवनीश कुमार तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरपाल सिंह, वंदना सिंह, यरेन्द्र पाल सिंह, बागेश्वर सिंह, संदीप कुमार, शराफत अली, रविंद्र कुमार यादव, मंजीत सिंह, गौतम सहाय आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे न्यायिक मजिस्ट्रेट नृपेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अनावश्यक हड़ताल पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेंच और बार दोनों मिलकर बादकरियो को प्रदान करते हैं। उनका कहना था कि अनावश्यक होने वाली हड़ताल से मुकदमों की कार्रवाई लंबी खींचती है। जिससे वादकारियो को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार एवं बेंच के मध्य मधुर संबंध बनाए रखने पर जो दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए बार हमेशा तत्पर रहेगी। वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए मिल बैठकर उसका हल निकालने की बात भी कही। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सुचित कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार, अधिवक्ता हरपाल सिंह, राजवीर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय सिंह, गिरीश यादव, वीरेंद्र तोमर, नागेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्वर सिंह ने किया।