Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

जनवाणी संवाददाता |

नगीना: बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी को सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर वक्ताओं ने बार और बेंच में मधुर संबंधों पर जोर दिया।

बार एसोसिएशन के बार भवन में आयोजित शपथ समारोह में पूर्व अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महासचिव मोहम्मद नईम अहमद एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

समारोह में मुख्य अतिथि चौधरी बलवंत सिंह पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में वादों एवं बाद कार्यों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बार एवं बेंच के आपसी सहयोग से वादों का निस्तारण संभव है।

उन्होंने आपसी संबंधों पर विशेष बल दिया और बार एवं बेंच के मधुर संबंधों पर जोर दिया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि वादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बार एवं बेंच में आपसी तालमेल से वादों के निस्तारण में लगातार मदद मिलती है। वादकरियों को सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने के लिए हमेशा अधिवक्ताओं को बढ़ चढ़कर कार्य करना चाहिए और आपसी तालमेल मिलाकर रखना चाहिए।

33 4

शपथ समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला बार के निवर्तमान अध्यक्ष एसके बबली एडवोकेट बिजनौर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत पवार, पूर्व जिला महासचिव नवदीप सिंह, वर्तमान महासचिव रविंदर सिंह, चंद्रवीर सिंह गहलोत, सत्य प्रकाश चौहान, राघव प्रताप, एडीजे चंद्रशेखर मिश्रा, सिविल जज देवेंद्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की प्रारंभिक अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने व संचालन पूर्व महासचिव नरेंद्र पाल सिंह ने की शपथ समारोह के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी संजीव ने व संचालन वर्तमान सचिव मोहम्मद नईम ने की कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य मास्टर हरपाल सिंह सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: शामली में एसटीएफ की मुठभेड में चार बदमाश ढेर

जनवाणी संवाददाता | शामली: शामली जनपद के झिंझाना में एसटीएफ...

Donald Trump ने राष्ट्रपति बनते ही लिए कई बड़े फैसले, पढ़िए इन आदेशों पर किए हस्ताक्षर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

कार्यस्थलों पर ‘आलवेज आन’ का बढ़ता चलन

राजेंद्र कुमार शर्मा वर्तमान में संस्थानों और एमएनसी में एक...
spot_imgspot_img