जनवाणी संवाददाता |
कैराना: गुरुवार की रात में चोरों ने कन्फेक्शनरी की दुकान की छत उखाड़ कर दुकान से हजारों रुपये का सामान एवं नकदी चोरी कर ली। नगर के मोहल्ला आलदरमियान निवासी मोहम्मद मुशर्रफ की पानीपत बाईपास के निकट कन्फेक्शनरी की दुकान खोल रखी हैं। गुरुवार की देर रात चोरों ने कन्फेक्शनरी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए दुकान की छत उखाड़ ली।
उसके बाद दुकान में रखी 10 हजार रुपये कीमत की सिगरेट के पैकेट, 5 हजार रुपये की कीमत के बीड़ी के मंडल व गुटके तथा 3 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। कन्फेक्शनरी संचालक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान की छत उखड़ी पड़ी थी। जिस पर उसने डायल 112 नंबर पर पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं।