- डेढ वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो माह पूर्व बच्ची हुई थी पैदा
- पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: गांव मोरमाजरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की डेढ वर्ष पूर्व शादी हुई थी, दो माह पूर्व एक बेटी को जन्म दिया था।
क्षेत्र के गांव मोरमाजरा निवासी अंकित पुत्र श्रीराम की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व अन्नू पुत्री सुरेंद्र ग्राम मुंडेटकलां के साथ हुई थी। अन्नू की दो माह की पुत्री भी है। मृतक महिला के पिता सुरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व अंकित के साथ की थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल व पचास हजार रुपये की मांग करते आ रहे थे। मांग पूरी न होने के कारण वे उसकी पुत्री को कई कई दिन तक भूखी रखकर उसके साथ मारपीट करते थे। गुरुवार को उसकी पुत्री अन्नू ने अपने पिता को फोन करके बताया कि उसका पति व माता पिता उसके साथ मारपीट कर रहे है और जान से मारने की योजना बना रहे है।
शुक्रवार को अल सुबह साढ़े तीन बजे अन्नू के ससुर श्रीराम का फोन आया कि अन्नू की तबियत खराब है और वो बोल नहीं पा रही है। फोन पर सूचना मिलते ही अन्नू के परिजन मोरमाजरा गांव में पहुचे तो उन्होंने देखा के उनकी पुत्री मृत अवस्था मे पड़ी है। आरोप है कि मौत का कारण पूछने पर आरोपी गाली गलौच पर मारपीट पर उतारू हो गए। जिस पर सुरेनेंद्र ने थाने जाकर अपनी पुत्री हत्या की सूचना पुलिस को दी।
महिला की हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को देख मृतका का पति अंकित मौके से फरार हो गया। मृतका के पिता ने पति सहित तीन परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। थानाप्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।