Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

कांग्रेसी दलित नेता ने कराई एफआईआर, कहा- हुआ तीन करोड़ का नुकसान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कर्नाटक के कांग्रेस पार्टी के दलित विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके मकान पर हुए हमले में तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने अब अपने आवास के लिए सुरक्षा की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी के दलित विधायक ने अपने तथा अपने परिवार व पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दलित कांग्रेसी एमएलए ने कहा है कि शिकायत दे दी है जिसमें मैंने नुकसान का जिक्र किया है और पुलिस से कहा है कि जांच कर दोषियों का पता लगाया जाए और मुझे न्याय दिलाए।

उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि शिकायत के साथ ही उन्होंने नुकसान का पूरा ब्यौरा भी दे दिया है। मुझे हर हाल में न्याय चाहिए।

दलित नेता श्री निवासमूर्ति कहा, ‘घर सहित करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है…घर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, इसे पूरी तरह तोड़ना होगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे गहरा दुख है क्योंकि इस घर में मेरा जन्म हुआ और यही मैं बड़ा हुआ, इसे मेरे माता-पिता ने बनवाया था, यह मेरे माता-पिता की निशानी थी।’

बेंगलुरु में हुई थी हिंसा

बता दें कि दलित विधायक मूर्ति के रिश्तेदार पी. नवीन द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भड़काऊ पोस्ट करने के बाद डीजे हल्ली और आसपास के इलाकों में भीड़ ने काफी तोड़फोड़ की थी जिसके बाद उसे शांत करने के लिए पुलिस द्वारा गोलियां चलाने से तीन लोगों की मौत हो गई। मूर्ति ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और पता लगाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img