Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

गूगल पर लीक हुआ व्हाट्सएप का प्राइवेट चैट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अपनी नई सेवा शर्तों को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप विवादों से घिरा ही है कि इसी बीच एक विवाद व्हाट्सएप के साथ जुड़ गया है। व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज गूगल पर लीक हो गए हैं। ऐसे में कोई भी गूगल पर व्हाट्सएप ग्रुप सर्च करके आपके चैट को पढ़ सकता था और आपके निजी ग्रुप को ज्वाइन भी कर सकता था। व्हाट्सएप की इस गलती की वजह से लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप के सभी नंबर्स भी सार्वजनिक हो गए थे।

यह पहला मौका नहीं है जब व्हाट्सएप चैट गूगल पर लीक हुआ है। इससे पहले 2019 में भी इसी तरह कई ग्रुप और चैट गूगल सर्च में मिल रहे थे, हालांकि व्हाट्सएप ने अब इस बग को फिक्स कर दिया है। व्हाट्सएप के इस बग के बारे में साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने जानकारी दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1,500 व्हाट्सएप ग्रुप के इनवाइट लिंक गूगल रिजल्ट्स में आ रहे थे। इनमें से कई ग्रुप ऐसे थे जो पॉर्न वाले थे और कई किसी खास समुदाय के थे। कुछ ग्रुप्स बांग्ला और मराठी के थे।

डाटा लीक की रिपोर्ट सामने आने पर व्हाट्सएप ने अपने एक बयान में कहा कि मार्च 2020 के बाद से व्हाट्सएप ने सभी लिंक पेजों के लिए noindex टैग लागू कर दिया है जिसके बाद से ये पेज गूगल की इंडेक्सिंग से बाहर हैं। कंपनी ने गूगल को इन चैट को इंडेक्स नहीं करने को कहा है।

व्हाट्सएप हर बार की लीक पर भले ही सफाई देता रहे, लेकिन कहीं-ना-कहीं व्हाट्सएप की प्राइवेसी अब धीरे-धीरे कमजोर होने लगी है जिसके कारण लोग टेलीग्राम और सिग्नल जैसे दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। बता दें कि व्हाट्सएप की नई सेवा शर्त के बाद एपल एप स्टोर पर टॉप फ्री एप्स की लिस्ट में सिग्नल आ गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: उत्तर भारत में लू का कहर, पूर्वोत्तर में बारिश से तबाही

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट​कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img