Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

गंगा एक्सप्रेस-वे: सीएम ने दिया आश्वासन, भू​-माफियाओं पर होगा ऐक्शन

  • सीएम से मिले किठौर भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी और किसानों का प्रतिनिधिमंडल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट में बदलाव करने के मामले को लेकर शुक्रवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला।

एलाइनमेंट कैसे बदला? पिछले 14 माह से बैनामों पर रोक लगी हुई थी, ऐसे में कैसे एलाइनमेंट बदल गया। किसानों ने मुख्यमंत्री को प्रत्यावेदन दिये।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि भू-माफियाओं के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके जांच के आदेश भी सीएम ने किये हैं। ऐसा किसानों ने पत्रकारों को बताया है।

पिछले दो दिन से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी और खरखौदा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए डेरा डाले हुए था।

मुख्यमंत्री से शुक्रवार को किसानों की भेंट हुई। किसानों ने मुख्यमंत्री को दिये प्रत्यावेदन में कहा कि 14 माह पहले जमीन के बैनामे बंद हो गए थे। एलाइनमेंट पहले काशी गांव से हुआ था। इसके लिए निशान भी लगाये गए थे।

लेखपाल व कानूनगो ने खसरा नंबर भी पत्थर भूमिगत दबाकर लिख दिये गए थे, मगर फिर कैसे एलाइनमेंट बदल गया, कुछ पता नहीं है? किसान नेता अशोक धनौट ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के चक्कर में कुछ मीट कारोबारी भी सक्रिय है। क्योंकि हाजीपुर एलाइनमेंट में मीट कारोबारियों की जमीन आती है। क्योंकि जमीन अधिग्रहण के दौरान मीट कारोबारियों को बड़ी रकम मिलेगी।

इसके पीछे यहीं खेल हुआ है। इस खेल में कौन-कौन शामिल है, यह तो किसानों को नहीं पता, मगर बड़े लोग भी इस जमीन अधिग्रहण घोटोल में लिप्त है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किसानों ने सीएम से की है।

सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि भूमाफिया यदि इसमें संलिप्त है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच कराई जाएगी। जमीन खरीदने वाले कौन हैं? उनके पास इतना पैसा कहां से आया? आये के स्रोतों की तमाम जांच कराई जाएगी।

इसके बाद भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी व किसानों का प्रतिनिधिमंडल गंगा एक्सप्रेस-वे के सीओ अवनीश अवस्थी से भी मिले तथा उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी दोषी है, उसको बख्शा नहीं जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img