जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: 190.1 ओवर में तीन नई गेंदों का इस्तेमाल करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड को 578 रन पर ऑलआउट कर पाई। तीसरे दिन के 10वें ओवर में अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड कर पारी खत्म की। आज इंग्लैंड को नौवां झटका बुमराह ने दिया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 218 रन बनाए। अश्विन-बुमराह को तीन-तीन विकेट मिले। इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम को 2-2 सफलता मिली।
ऑलआउट हुआ इंग्लैंड
190.1 ओवर में तीन नई गेंदों का इस्तेमाल करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड को 578 रन पर ऑलआउट कर पाई। तीसरे दिन के 10वें ओवर में अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड कर पारी खत्म की। आज इंग्लैंड को नौवां झटका बुमराह ने दिया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 218 रन बनाए। अश्विन-बुमराह को तीन-तीन विकेट मिले। इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम को 2-2 सफलता मिली।
ऋषभ पंत ने गंवाया आसान मौका
विकेट के पीछे एक बार फिर ऋषभ पंत फेल हुए। अश्विन ने जैक लीच को अपनी फिरकी से चारों खाने चित कर दिया था, लेकिन ऋषभ गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए और आसान स्टंपिंग का मौका गंवाया। 187 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर: 576/9 जैक लीच (14) और जेम्स एंडरसन (0)
ऑलआउट होने से एक विकेट दूर इंग्लैंड
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा। बुमराह ने डोम बैस को 34 रन पर LBW आउट किया और अपना तीसरा विकेट लिया। इंग्लैंड का स्कोर 567/9
क्या भारत मैच जीत पाएगा?
पहली पारी में विरोधी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद भारत ने तीन बार मैच अपने नाम किया है।
- 556 v ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2003
- 478 v ऑस्ट्रेलिया, बैंगलोर, 2010
- 477 v इंग्लैंड, चेन्नई, 2016
तीसरे दिन का खेल शुरू
कप्तान कोहली ने गेंद रविचंद्रन अश्विन को थमाई। स्पिन से तीसरे दिन की शुरुआत। आपको क्या लगता है इंग्लैंड कितने रन बनाकर पारी घोषित करेगा? या फिर भारत को ही उसे ऑलआउट करना होगा।
किससे गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे कोहली?
तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द इंग्लैंड के बाकी बचे दोनों विकेट चटकाने की कोशिश करेगा। भारत के लिए अब इस मैच में जीत दर्ज करने की संभावना बेहद कम बची है। भारत के खिलाफ पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद 70 फीसदी मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। अगर रोहित शर्मा तेजी से कोई बड़ी पारी खेलते हैं तो फिर मैच का पासा पलट सकता है।
बैस-लीच रहे थे नाबाद
180 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर: 555/8 डोम बेस (27) और जैक लीच (6)
भारत में पिछले तीन मौके जब इंग्लैंड ने 500+ रन बनाए
India conceding 500-plus runs at home last three instances:
v England, Chennai, 2021* (?)
v England, Rajkot, 2016 (Draw)
v England, Kolkata, 2012 (Lost)#INDvENG— Umang Pabari (@UPStatsman) February 7, 2021