जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना मंडावर क्षेत्र के मोहल्ला मंगल का बाजार निवासी के घर के गैराज से सामान चुराने वाले दो अभियुक्तगण को पुलिस ने ग्राम दयालवाला से गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त अभी फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
थाना मंडावर क्षेत्र के रोविन पुत्र प्रेम कुमार निवासी मोहल्ला मंगल का बाजार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कस्बों में साप्ताहिक बाजार में जाकर परचूनी सामान को फंड लगाकर बेचता है। पांच फरवरी की रात उसके घर के गैराज में ट्राली में भरा सामान तीन अभियुक्तगण फैजान, अजीम व यासन को चोरी करते समय पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने देखा था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तारी व चोरी के सामान की बरामदगी के लिए मंडावर पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्त फैजान पुत्र अब्दुल हाफिज निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा, यासर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कस्साबान मंडावर को ग्राम दयालवाला से जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण की निशादेही पर परचूनी दुकान के चोरी का सामान बरामद किया गया। जबकि एक अन्य आरोपी अजीम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला बंजारान अभी फरार है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी अजीम के साथ मिलकर रोबिन के गैराज में खड़ी ट्राली का सामान चोरी किया था।
जिसको नारायणपुर साप्ताहिक बाजार मेें बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, वरिष्ठ एसआई श्रीपाल सिंह, शहजाद अली, कांस्टेबल विपिन्न कुमार, डालडा शर्मा, नितिन कुमार थाना मंडावर मौजूद रहे।