Tuesday, May 27, 2025
- Advertisement -

भगवान श्रीजी की रथ यात्रा स्थगित, मंदिरों मेंं पहुंचकर पूजा अर्चना की

  • कोरोना काल के कारण पहली बार की गयी रथ यात्रा को स्थगित, विशेष अभिषेक के साथ पूजा की

जनवाणी संवाददाता |

बागपत/अमीनगर सराय: कोरोना बीमारी के कारण दश लक्षण पर्व समापन के बाद निकलने वाले भगवान श्रीजी की रथ यात्रा को स्थगित किया गया। रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया।

सिसाना गांव में दश लक्षण पर्व के बाद भगवान श्रीयांशनाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है, लेकिन कोरोना के कारण जैन समाज के लोगों ने इसको नहीं निकालने का निर्णय लिया। समाज के लोगों ने दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचक भगवान चंद्रप्रभु, पार्श्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद शांतिधारा की। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर त्रिवेद्र कुमार जैन, विरेन्द्र जैन, सतेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, अमित, अजय, पिंकी, अनिल, श्रीयांश जैन, जेके जैन, अमित जैन, मोनू, अक्षत, बादल जैन, अरिदमन जैन आदि मौजूद रहे।

वहीं अमीनगर सराय कस्बे के दिगंबर जैन मंदिर में सुबह सात बजे श्री जी की विशेष पूजा अर्चना हुई। उसके बाद भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा बाबा लालमन दास धर्मस्थल ले जाई गयी। लकी ड्रा द्वारा पांच इन्द्रों का चयन किया गया, जिसमें राजेश जैन, सौधर्म इंद्र माणिक जैन, चवर धुलाने वाले दक्ष जैन, संयम जैन कुबेर तथा नमन जैन ने धर्मध्वजा ली। ब्रहमचारी प्रवीण जैन ने श्री जी का जलाभिषेक पूजन कराया। जैन युवा मंच कि और से प्रसाद वितरण हुआ। संचालन दिनेश जैन ने किया। इस दौरान प्रधान विनोद जैन, सुधीर जैन, इंदर सैन जैन, अशोक जैन, अमित जैन, राकेश जैन, अनिल जैन, मुकेश जैन, रिषभ जैन, अभिषेक जैन, संदीप जैन, नीरज जैन आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img