Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने में शामली प्रदेश में अव्वल

  • लॉकडाउन में गेहूं खरीद में भी जिले ने बनाया था रिकार्ड

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: वैश्विक महामारी कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाते हुए जनपद शामली ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत जनपद शामली में 4 खरीद एजेसिंयों के 27 गेहूं क्रय केन्द्र खोले गए थे।

इन गेहूं क्रय केंद्रों पर जनपद के खरीद लक्ष्य 14500 मीट्रिक टन के सापेक्ष 17888़ 40 मीट्रिक टन की खरीद हुई, जो लक्ष्य के सापेक्ष 123़ 37 प्रतिशत रही। जनपद के गठन के बाद से इस वर्ष की गेहूं खरीद मात्रात्मक एवं प्रतिशतात्मक दृष्टिकोण से रिकार्ड है।

कोविड-19 महामारी की जोखिम भरी परिस्थितियों व लॉकडाउन में किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाते हुए जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।

गेहूं खरीद सत्र में 4996 किसानों से खरीद हुई जिनका 1925 प्रति कुन्तल की दर से 3443़52 लाख का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। बता दें, गेहूं खरीद सत्र समाप्त होने तक लगभग 99 प्रतिशत किसानों का भुगतान किया जा चुका था।

खरीद सत्र के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक कांटा, छलना, त्रिरपाल, पानी के कैम्पर, दरी, कुर्सी आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत क्रय केन्द्रों पर सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखने के लिए अनलाईन टोकन की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें कृषकों द्वारा गेहूं विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार गेहूं क्रय केन्द्र तथा तिथि का चयन किया गया। साथ ही, केन्द्रों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए खरीद की गयी।

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जनपद की सभी एजेंसियों के गेहूं क्रय केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिकों, लेबर तथा केन्द्र पर गेहूं विक्रय के लिए आने वाले किसानों के लिए सैनेटाइजर, मास्क, हैण्ड सोप वितरित किए गए थे।

जनपद में सर्वाधिक गेहूं खरीद करने वाले खाद्य विभाग के प्रथम तीन केन्द्रों शामली, थानाभवन व झिंझाना रहे। जिनके केन्द्र प्रभारी क्रमश: सुनीता राणा, अमित यादव व सुमन चौधरी द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए जनपद के खरीद लक्ष्य को ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img