Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

तीनों कृषि बिल वापस हों, पेट्रोलियम पदार्थों के रेट कम करे सरकार

  • भाकियू जन शक्ति ने पंचायत के बाद एसडीएम को दिया ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की एक पंचायत तहसील परिसर में हुई जिसमें किसानों ने केन्द्र सरकार से तीनों कृषि बिल वापस लेने व पेट्रोलियम पदार्थों के रेट कम करने की मांग की। किसानों ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों के रेट आसमान छू रहे हैं जिससे किसानों की खेती की लागत काफी मंहगी हो रही है। पंचायत में सर्वसम्मति से पास किए गए बिन्दुओं पर आधारित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

भाकियू जन शक्ति की गुरूवार को तहसील परिसर में एक पंचायत हुई। जिलाध्यक्ष नरपाल सिंह की अध्यक्षता हुई पंचायत में सरकार से तीन कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई। इसके अलावा पैट्रोल, डीजल,रसोई गैस के दामो में हो रही बेतहाशा वद्धि को कम किये जाने की भी पुरजोर मांग की गई।

अध्यक्ष नरपाल सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दो गुना करने की बात कह रही है परंतु डीजल पैट्रोल के मूल्यों पर नियंत्रण नहीं कर रही है जिससे किसानों को डीजल महंगा लेना पड़ रहा है और उनकी लागत भी मंहगी हो रही है।

इसके अलावा बैठक में किसानों के गन्ना भुगतान तुरंत करने,किसानों को बिजली के बकायेदारों को अनाधिकृत परेशान नहीं किए जाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किए जाने, किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किए जाने, किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने आदि मांगों को पर चर्चा किये जाने के बाद उक्त मांगो का एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार सिंह को दिया गया। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अल्ताफ अहमद, उस्मान, मकसूद नीरज, मोहित, सुमेर सिंह आदि लोग शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img