Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

दर्जन भर बड़े अवैध निर्माणों पर एमडीए ने लगाई सील

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए)ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। एमडीए टीम ने जोन-बी3 सैनिक विहार में चल रहे कई निर्माणों पर फोकस किया। यहां तीन दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। उमेश कुमार एक दुकान का निर्माण करा रहे थे।

इन चारों दुकानों को सील कर दिया। सील की कार्रवाई के दौरान जोनल राजीव कुमार ने पुलिस भी ले रखी थी। क्योंकि सील की कार्रवाई का कई स्थानों पर विरोध होने की संभावनाएं जतायी जा रही थी। बता दे, इससे पहले श्रद्धापुरी फेस-2 में तरुण गुप्ता द्वारा बनाई गयी दुकानों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया।

योगीपुरम में तीन दुकानों को सील कर दिया। रोहटा रोड पर कई बिल्डिंग अवैध रूप से निर्मित की जा रही थी, जिनको एमडीए इंजीनियरों ने सील कर दिया। प्रवर्तन टीम ने सरधना रोड पर चल रहे दर्जन भर निर्माणों को गुरुवार को सील कर दिया। एमडीए की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

अवैध निर्माण करने वालों को एमडीए की कार्रवाई से बड़ा झटका लगा है। विजय मारवाडी ने अवैध तरीके से बनाई दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया। ड्रीम सिटी के पास चल रहे अवैध निर्माण को एमडीए इंजीनियरों ने सील कर दिया। पूरी रिपोर्ट तैयार कर एमडीए ने वीसी मृदुल चौधरी को सौंपी गई।

अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीए वीसी की सख्ती अब दिखाई देने लगी है। वीसी ने गुरुवार को भी इंजीनियरों की बैठक की, जिसमें कहा कि मानचित्र में अवैध निर्माण को चिन्हित करें, ताकि उस अवैध निर्माण को साइट पर अपडेट किया जा सके।

इसके लिए भी इंजीनियरों की वीसी ने क्लास लगा दी। प्राधिकरण के तमाम जोन का वीसी ने फिर से निरीक्षण करने की बात भी इंजीनियरों से कहीं है, ताकि वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img