Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

शाही अंदाज में निकली श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़े और उनके सहयोगी किन्नर अखाड़े की भव्य व दिव्य पेशवाई आज ज्वालापुर गुघाल रोड पांडेवाला से निकली। पेशवाई में साधु-संत हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बैंडबाजे और ढोल नगाड़ों की धुन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।

44 3

पेशवाई जब देवपुरा तिराहे पर पहुंची तो पेशवाई में शामिल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, श्री महंत प्रेमगिरि जी महाराज, किन्नर अखाडे़ की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, श्री महंत उमेश गिरि आदि का मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी कुंभ जनमेजय खंडूड़ी, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

42 3

जिला जज हरिद्वार श्री विवेक भारती शर्मा ने भी संतों का दर्शन किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि भगवान भोलेनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन पूर्ण रूप से सफल होगा। स्वागत के दौरान अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img