Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

मण्डलायुक्त व आईजी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त, आईजी ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने बड़ौत तहसील के सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की शिकायतें सुनी। जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के संबंध में तत्काल निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बड़ौत में 67 शिकायतें जनसामान्य के द्वारा दर्ज कराई गई हैं जिसमे से मौके पर दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

मंडलायुक्त ने कहा शिकायतकर्ता की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहे अधिकारियों को जवाब तलब किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राज कमल यादव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, उप जिला अधिकारी दुर्गेश मिश्रा, तहसीलदार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img