- मांग पूरी कराने के लिए धरना स्थल पर बैठ गए ग्रामीण
जनवाणी संवाददाता |
जलीलपुर: नहर पर पुल बनवाने की मांग को लेकर ग्राम मलकपुर के ग्रामीण प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक आगे के लिए नहर नहीं बनने देंगे।
बिजनौर बैराज से निकली आ रही मध्य गंगा नहर फेज-2 गांव मलकपुर के ग्रामीणों के लिए समस्या बनी हुई है। शुक्रवार को सभी ग्रामीण और महिला के साथ पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों की यह मांग एक वर्ष पुरानी है। पहले सिंचाई विभाग के सहायक आरपी सिंह व जूनियर इंजीनियर मनोज त्रिवेदी आए थे।
जूनियर इंजीनियर मनोज त्रिवेदी ने एक वर्ष पहले नहर पर पुल बनाने का आश्वासन दिया था और अपने उच्च अफसरों को अवगत कराकर पुल बनाने का ग्रामीणों को भरोसा दिया था।
अब पुल न बनने से ग्रामीण अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुल नहीं बनेगा धरने पर डटे रहेंगे। धरने में शामिल होशियार सिंह, ब्रह्म्पाल सिंह, मून्नू सिंह, शीशराम सिंह, टोडा सिंह, मुनेश, ध्यान सिंह, गजराज सिंह, खूब सिंह आदि ग्रामीण गांव के सामने पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं।