- देर रात युवक ने पी थी शराब, जिला अस्पताल से मेरठ रेफर
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: चमरावल गांव में एक के बाद एक शराब पीने से ग्रामीणों की हालत बिगड़ती जा रही है। अभी 5 की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि देर रात एक युवक की शराब पीने से हालत बिगड़ गई जिससे उसको आंखों से दिखना बंद हो गया। पिलाना पीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से गंभीर देखते हुए उसको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पर उसकी जांच की जाएगी।
गुरुवार को शराब पीने से 5 की मौत हो गई थी। इसके बाद बागपत से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। गुरुवार की रात गांव के ही मुकेश पुत्र ओमदत्त ने गांव में से ही शराब लेकर आया और उसको पीकर सो गया।
थोड़ी देर बाद ही युवक की हालत खराब हो गयी तो परिजन उसको लेकर पिलाना अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसको आराम नहीं लगा तो शुक्रवार की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
युवक के शराब पीने से आंखों की रोशनी जाने से पुलिस में हड़कम्प मच गया। जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया और उसको आंखों को देखा तो रोशनी कम मिली। हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं उसके जीजा उत्तम त्यागी ने बताया कि वो रात में नकली शराब लेकर आया था और उसको पीने से ही उसकी आंखों की रोशनी गयी है। वही सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल में पहुंच गई थी और युवक से जानकारी ली। वही डॉक्टर ने मामले की जानकारी सीएमओ व डीएम को दे दी थी।
गांव में बनती है नकली शराब
उत्तम त्यागी का कहना है कि चमरावल गांव में नकली शराब बनती है और पुलिस नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही तक नही करती। इसके कारण ही गांव मे सराब पीने से कई की मौत हो गयी है।