Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

अंधविश्वास से हो रहीं मौतों को रोकना होगा

82हम अंधविश्वास को लेकर कितनी ही जागरुकता भरी बातें कर लें लेकिन इस दंश से हम अब तक भी नही उभर पाए हैं। इस होली पर भी टोने-टोटके ने लोगों की जान ली। दिल्ली, मेरठ, पंचकुला व बंगाल में दर्जनभर लोग अंधविश्वास की बलि चढ़े। ऐसी खबरें डिजिटल युग को मुंह चिढ़ा रही हैं। इस पूरे प्रकरण की अहम बात यह है कि इसमें आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर ही नहीं, बल्कि शिक्षित वर्ग भी इसका शिकार हो रहा है। अखबार में छोटी सी खबर व चैनलों में फटाफट वाले कार्यक्रम दिखाई जाने वाली ऐसी खबरों को प्रमुखता से न दिखाएं, लेकिन मानव जीवन की अप्राकृतिक हानि की ऐसी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। पूरे देश में तांत्रिकों का मक्कड जाल फैला हुआ है। कानूनी तौर पर यह धंधा पूर्ण रुप से अवैध है, लेकिन बावजूद इसके यह बडे स्तर पर सक्रिय है। तांत्रिकों के जाल में ऐसी विचित्र घटनाओं के तमाम उदाहरण हैं। इस होली पर जो घटनाओं में एक ने मानवता को शर्मसार कर दिया।

बंगाल के चौबीस परगना में एक व्यक्ति की पत्नी मानिसक रूप से अस्वस्थ थी, इस बात से परेशान उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन दिन के लिए किसी तांत्रिक के पास छोड़ दिया जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पूरी घटना पुलिस को पता चली तो पति समेत सबको गिरफ्तार कर लिया गया व अंत में पता चला तो वह डिप्रेशन का शिकार थी।

बीते दिनों एक तीस वर्षीय युवक एक गड्ढे में पांच दिन की समाधि लेकर अपनी आस्था का प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन जब उसे बाहर निकाला तो मृत निकला। बात स्वाभाविक भी है कि ऐसे में व्यक्ति की जान जाना तय है, लेकिन ऐसा वो पहले भी कई बार कर चुका था, लेकिन समय सीमा कम होती थी। वह पहले वर्ष एक दिन, दूसरे वर्ष दो दिन, तीसरे वर्ष तीन दिन और चौथे वर्ष चार दिन की समाधि ले चुका था। लेकिन चारों बार बेहोशी की हालात में निकला।

किस्मत अच्छी थी तो वह बच जाता था, लेकिन इस बार उसने समय अवधि को बढ़ा दिया था और जब उसे बाहर निकाला लेकिन किस्मत ने इस बार साथ नही दिया। गांववासियों के अनुसार चार वर्षों से इस तरह से समाधि ले रहा था। जहां एक ओर हम डिजिटल युग की तरफ इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं, वही दूसरी ओर ऐसी घटनाएं हमें इतनी शर्मसार कर रही हैं, जिससे कई बार हमें यह लगता है कि हमारी तरक्की में कोई ओर नहीं हम ही बाधा बन रहे हैं।

ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के ग्यारह लोगों की रहस्मयी मौत हो गई थी। मंजर इतना खतरनाक था कि उस घटना से पूरा देश हिल गया था। हमारे देश में आज भी लोग टोने-टोटके जैसी चीजों पर भरपूर विश्वास करते हैं।

तांत्रिकों के व्यापार का स्तर बड़े पैमाने मे कार्यरत है। यदि आप किसी लाल बत्ती पर देखेंगे तो तांत्रिकों के कार्ड आपको देने के लिए लोग आ जाते हैं। मनचाहा प्यार, काम-धंधे में बाधा, बच्चे पैदा होने में परेशानी को दूर करना, पड़ोसी को काबू करना आदि अन्य कई मूर्खताभरी भरी बातें उनके कार्ड पर लिखी होती हैं।

परेशान लोग इन धूर्तों के चक्कर में आ जाते हैं और खुद ही अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं। ऐसी घटनाओं से रोजाना सैकड़ों लोग पीड़ित होते हैं। कुछ दिनों पहले भी पुणे से एक मामला सामने आया था, जहां आईसीयू में इलाज करा रही एक महिला के लिए किसी डॉक्टर ने तांत्रिक को बुलाकर इलाज करवाया था। दो दिन तक उस तांत्रिक ने कई इलाज-उपचार किए लेकिन उसकी मौत हो गई।

ऐसी कई घटनाएं हैं, आपको बताने के लिए लेकिन यह अहम इसलिए है, क्योंकि इस प्रकरण मे डॉक्टर था, जो निश्चित तौर पर पढ़ा-लिखा ही होगा। लेकिन वो भी इन टोने-टोटकों में बहुत विश्वास करता है। जरा आप खुद ही सोचिए कि यदि ये लोग तांत्रिकों, बाबाओं या मुल्ला-मौलवियों पर विश्वास करेंगे तो आम आदमी का क्या होगा और लोग डॉक्टर के पास न जाकर केवल इस तरह के लोगों के पास ही जाएंगे।

पहले ऐसे लोगों की संख्या कम थी, और यह मिथ केवल अशिक्षित व आर्थिक तौर से कमजोर लोगों तक सीमित था, लेकिन अब हर वर्ग का व्यक्ति इनका शिकार होने लगा है। यह बात लोगों को आजतक समझ नहीं आई कि तांत्रिक अपना भला तो कर नहीं पाए, दूसरों का हल कैसे निकालेंगे।

कई बार तो यह भी देखा गया है कि अपनी समस्याओं का हल निकालने के लिए लोग अपने बच्चों की बलि तक भी दे देते हैं। उत्तर प्रदेश के किसी इलाके में एक दंपति ने बेटे की चाह में तांत्रिक के कहने से अपनी तीन बेटियों की बलि तक दे डाली थी। इसके सिवाय भी ऐसे कई दर्दनाक किस्से हैं, जिससे कई परिवार व जिंदगियां बर्बाद हो गई। ऐसे धंधे हमारे देश में पूर्ण रूप से गैर-कानूनी है, बावजूद इसके यह खूब पनप रहे हैं।

आखिर इस तरह का काम करने से ऐसे लोग क्या साबित करना चाहते हैं? यदि आपको भक्ति में लीन होना है तो इसके तमाम सुगम रास्ते हैं। दरअसल, कुछ लोग ढोंगियों के चक्कर में आकर अधूरा ज्ञान व अपनी आस्थाओं की शक्ति प्रदर्शन करने के चक्कर में अपनी जान दे देते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकना होगा, क्योंकि आस्था के नाम ऐसे किसी की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी धर्म में मानव बलि निषेध है।

किसी भी धार्मिक पुस्तक में ऐसा नहीं लिखा कि किसी भी चीज को प्राप्त करने के लिए इंसान को मरना पडेगा। इस होली पर जिन घटनाओं को देखा व पढ़ा, उनको देखकर ऐसा लगा कि दुखी व्यक्ति अपना भले करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन वह यह भूल जाता है कि अपनी या अपनों की जिंदगी खत्म करके वह ऐसा क्या प्राप्त कर लेगा जो उसके बाद सुखी रह पाएगा।


SAMVAD 1

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img