- भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने छपरौली में दिया बयान कहा, स्कूल कालेजों में परीक्षाओं में होती है नकल
मुख्य संवाददाता |
बागपत: भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि शराब पीते ही अक्ल बाहर आ जाती है। फिर वह सही काम नहीं करता। इसलिए शराब से अपने बच्चों को बचाना है।
शराब के जाल में युवाओं को फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल कालेजों की परीक्षाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वहां परीक्षाओं में नकल होती है। नकल कराकर अच्छे अंक दिलाए जाते हैं।
छपरौली में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की तेरहवीं पर शोक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने भटकते युवाओं को लेकर अभिभावकों को सचेत भी किया और संभलने की अपील भी की।
कहा कि संजय खोखर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। जिस प्रकार उनकी निर्मम हत्या हुई है उसका सही पता लगाना मेरा धर्म भी है और कर्तव्य भी है।
उन्होंने अपील की कि अगर किसी के साथ साजिश करने वालों के बारे में कोई सूचना हो तो वह पुलिस को दे या फिर मुझे भी दे सकता है। ताकि पता चल सके कि इसके पीछे कौन लोग हैं?
उन्होंने बताया कि सीएम से उन्होंने सीबीआई की विशेष टीम के लिए भारत सरकार को सहमति देने के लिए मांग की है। जिस पर सीएम ने न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा कि हत्याकांड में भी कुछ लोगों ने ओछी राजनीति करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आज गांवों में बेहद अधिक शराब बेची जा रही है। युवाओं को इस ओर धकेला जा रहा है।
शराब पीते ही अक्ल बाहर आ जाती है। शराब पिलाकर युवाओं से अपराध कराए जा रहे हैं। गांवों में अवैध हथियार हैं। अवैध हथियार होंगे तभी तो मारेंगे।
उन्होंने स्कूल कालेजों की परीक्षाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि स्कूल-कालेजों में नकल चलती है। नकल कराकर अच्छे अंक दिलाए जाते हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अच्छे लोगों का साथ दें, गुंडे, बदमाशों का वह समर्थन न करें। बच्चों को सही दिशा दिखानी होगी। अच्छे संस्कारों के साथ खड़ा होना होगा।