Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

पवित्र हाथ

AmritVani 1


एक बार गुरु गोविंद सिंह कहीं धर्म चर्चा कर रहे थे। श्रद्धालु भक्त उनकी धारा प्रवाह वाणी को मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे थे। उनकी वाणी में मिठास ही इतनी थी कि जो भी सुनने बैठता, तो यही चाहता कि वह बोलते रहें और हम सुनते रहें। जब गुरु जी को बोलते-बोलते काफी समय हो गया, तो उन्हें प्यास लगी। उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, ‘कोई पवित्र हाथों से मेरे पीने के लिए जल ले आए।’ गुरू गोविंद सिंह जी का तो इतना कहना काफी था। एक शिष्य उठा और तत्काल ही चांदी के गिलास में जल ले आया। जल से भरे गिलास को उसने गुरु गोविंद सिंह जी की ओर बढ़ाते हुए कहा, ‘लीजिए गुरुदेव!’ गुरु गोविंद सिंह जी ने जल का गिलास हाथ में लेते हुए उस शिष्य की हथेली की ओर देखा और बोले, ‘वत्स, तुम्हारे हाथ बड़े कोमल हैं।’

गुरु के इन वचनों को अपनी प्रशंसा समझते हुए शिष्य को बड़ी प्रसन्नता हुई। उसने बड़े गर्व से कहा, ‘गुरुदेव, मेरे हाथ इसलिए कोमल हैं, क्योंकि मुझे अपने घर कोई काम नहीं करना पड़ता। मेरे घर बहुत सारे नौकर-चाकर हैं। वही मेरा और मेरे पूरे परिवार का सब काम कर देते हैं। घर पर तो मैं एक गिलास पानी भी खुद लेकर नहीं पीता। मेरे माता-पिता भी मुझे कोई काम नहीं करने देते।

वे कहते हैं कि जब घर में नौकर-चाकर हैं, तो क्या जरूरत है काम करने की?’ गोविंद सिंह जी पानी के गिलास को अपने होठों से लगाने ही वाले थे कि उनका हाथ रुक गया। बड़े गंभीर स्वर में उन्होंने कहा, ‘वत्स, जिस हाथ ने कभी कोई सेवा नहीं की, कभी कोई काम नहीं किया, मजदूरी से जो मजबूत नहीं हुआ और जिसकी हथेली में मेहनत करने से गांठ नहीं पड़ी, उस हाथ को पवित्र कैसे कहा जा सकता है।’ गुरुदेव कुछ देर रुके, फिर बोले, ‘पवित्रता तो सेवा और श्रम से प्राप्त होती है।’ इतना कहकर गुरुदेव ने पानी का गिलास नीचे रख दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में बरस रहे हैं बदरा, पढ़िए कब तक होगी बरसात

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ...

आज होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार, स्मारक बनवाएगी केंद्र सरकार

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह...
spot_imgspot_img