Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

दिल्ली विधानसभा सत्र: जब विधायक ने अचानक सदन में इस्तीफा दिया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने अचानक स्पीकर को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की। महेंद्र गोयल ने सदन को बताया कि उनके खिलाफ मास्क नहीं लगाने की वजह से एफआईआर हुई है।

आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि “अगर मेरी गलती है तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। नहीं तो एसएचओ को निलंबित किया जाए। मेरे इलाके में नशा का कारोबार चल रहा था। उसको रोकने के लिए मौके पर गया था। उस दौरन मैंने मास्क लगाया हुआ था। ये सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।”

विधायक ने अपनी सफाई में एक सीसीटीवी वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है। अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर विधायक महेंद्र गोयल ने एक फेसबुक पोस्ट कर लिखा था कि “11 सितंबर रात लगभग 8:30 बजे बुध विहार में मोबाइल कारोबारी की दुकान में लूटपाट की यह घटना है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने मुझ पर ही एफआईआर कर दी। क्या जनता के संकट के समय जन-प्रतिनिधि का जनता के बीच जाना अपराध है?”

मामला सदन में उठने के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों ने इलाके की डीसीपी को सदन में बुलाने की मांग की और बीजेपी महेंद्र गोयल की शिकायत का समर्थन भी किया।

मामले पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि अगले सत्र में पुलिस कमिश्नर को सदन में बुला कर इस मामले पर जवाब मांगा जाएगा। स्पीकर ने महेंद्र गोयल का इस्तीफा वापस भेजा और कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Akshay Kumar: ‘मुझ में तू’ गाना गाकर अ़क्षय कुमार ने जीते दिल, शानदार अंदाज में नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...
spot_imgspot_img