जनवाणी ब्यूरो |
झिंझाना: हरियाणा बॉर्डर स्थित बिडोली चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी कर झारखंड से पंजाब ले जा रहे डोडापोस्त के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार की सुबह हरियाणा बॉर्डर स्थित बिडोली चैकपोस्ट प्रभारी पवन कुमार सैनी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ युवक झारखंड से नशीले पदार्थ की तस्करी कर पंजाब लेकर ले जाएंगे।
चेकपोस्ट प्रभारी पवन कुमार सैनी ने पुलिस बल के चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच शामली की ओर से आ रहे ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो चालक और उनका साथी भागने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। इनके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर त्रिपाल के नीचे से नशीले पदार्थ डोडापोस्त बरामद हुआ।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से 40 किग्रा नशीला पदार्थ डोडा पोस्त के साथ दो आरोपी हरप्रीत पुत्र गुरुदेव निवासी संभूकला तथा रणजीत पुत्र गुरमीत निवासी कबूलपुर,पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिसने दोनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर कोर्ट में पेश करनी की तैयारी प्रारंभ कर दी थी।
Good work