Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग के नाक के नीचे काटे हरे-भरे पेड़

जनवाणी संवाददाता |

बहसूमा: क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है इसकी एक बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। लकड़ी माफियाओं नें बिना परमिशन के क्षेत्र के गांव रहमापुर के जंगल में आम के हरे-भरे पेड़ पुलिस एवं वन विभाग के नाक के नीचे काट लिए। लकड़ी माफियाओं ने विभाग से परमिशन भी नहीं ले रखी थी।

थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर के जंगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे भरे पेड़ काट लिए गए। वन विभाग एवं पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस एवं वन विभाग मूकदर्शक बनी रही। जिसके चलते लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद है।

वह आसानी से क्षेत्र में हरे-भरे आम व शीशम के पेड़ काटकर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस एवं वन विभाग कार्रवाई के नाम पर एक जुमार्ने की पर्सनल रसीद काट कर चले जाते है। जिससे कोई भी शिकायत करता है तो उनका टका सा जवाब मिलता है कि वन विभाग द्वारा जुर्मार्न की रसीद कटवा ली गई है।

जिससे लकड़ी माफिया आसानी से बेशकीमती लकड़ी को काटकर चले जाते हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव रहमापुर के जंगल में बहसुमा निवासी एक लकड़ी माफिया द्वारा आम के बेशकीमती फलदार छह हरे भरे पेड़ काट लिए गए। आम नागरिको द्वारा शिकायत करने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी की तथा मौके से जुमार्ने की इतिश्री कर लौट गई जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी इसमे मिले हुए है।

उनकी बिना सहमती के लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं हो सकते। इस संबंध में वन विभाग के वन दरोगा विनोद कुमार का कहना है कि क्षेत्र के गांव रहमापुर में लकड़ी माफियाओं द्वारा काम के पेड़ काटने की सूचना मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर लकड़ी कटी हुई मिली है। जिस पर तीन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उधर, थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है यदि आता है तो जल्दी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img