Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

ऋषभ एकेडमी के महिला टॉयलेट में कैमरे, आपत्तिजनक फोटो से ब्लैकमेल करने का आरोप

  • एकेडमी के सचिव व सचिव पुत्र पर स्टाफ ने लगाए गम्भीर आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वेतन की मांग को लेकर वेस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी पर टीचरों व अन्य स्टाफ ने जोरदार हंगामा-प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहीं स्कूल की 50 से अधिक शिक्षिकाओं ने स्कूल सचिव रनजीत जैन और उनके पुत्र अभिनव जैन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए।

हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस सचिव को थाने ले आयी। हंगामा करने वाले भी थाने में ही जा पहुंचे। इससे पहले स्टाफ ने सदर दुर्गाबाड़ी स्थित जैन मंदिर पहुंचकर ऋषभ को मंदिर समिति के आधीन बताते हुए पदाधिकारियों के नाम एक ज्ञापन दिया।

इतनी बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं के आने के बाद जैन समाज के कई वरिष्ठ लोग जिनमें अजय जैन, संजय जैन, मृदुल जैन, दिनेश जैन व कई अन्य शामिल थे, वो भी एकेडमी में पहुंच गए। उस समय वहां टीचरों का हंगामा चल रहा था।

12 20

सचिव रनजीत जैन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। वहां अच्छी खासी भीड़ लगी थी। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि महिला टॉयलेट में कैमरे लगवाए गए हैं।

शिक्षिकाओं की आपत्तिजनक फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। ऋभष में तांत्रिक क्रियाएं कराए जाने के भी आरोप लगाए गए। पुलिस ने वहां खुदाई करायी तो तांत्रिक क्रियाओं का सामान निकला। पूछताछ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने तांत्रिक क्रिया की बात मानी। बाद में सब लोग थाना पहुंच गए।

समाज के लोगों ने बदनामी की बात कहकर ऋषभ पर ताला डाल दिया। इस पर रंजित जैन ने स्कूल का पैसा लूट लिए जाने की एक तहरीर दे दी। हालांकि वो बाद में वापस ले ली।

एसओ सदर विजय गुप्ता ने इस मामले में दो टूक कहा कि आए दिन कानून व्यवस्था की स्थिति यदि किसी भी कारण से खराब होती है सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाद में थाने में तय हुआ कि समिति का पंजीकरण कराने व ऋभष को चलाने के लिए संजय जैन सीए को अधिकृत कर दिया जाए, लेकिन इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें समाज के बीस लोग शामिल किए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.