Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

संंजू शुरुआती उपचार मुंबई में ही कराएंगे

पत्नी मान्यता ने जताई उम्मीद-फिर लौटेंगे खुशनुमा दिन

जनवाणी फीचर डेस्क

नई दिल्ली: संजू बाबा यानि संजय दत्त लंग कैंसर के इलाज के लिए देश से बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने प्रारंभिक उपचार मुंबई में ही कराने का फैसला किया है। यह बात उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने एक दिन पहले जारी एक बयान में कही है। इसके पहले शाम को उन्हें बहन और पत्नी के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था।

मान्यता ने भावुक बयान में लिखा है कि संजू के सभी फैन्स और शुभचिंतकों का मैं शुक्रिया अदा नहीं कर सकती। अपने जीवन में वे कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं। लेकिन जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है। वह आपका ही प्यार और सपोर्ट था। इसलिए हम हमेशा आपके आभारी हैं। हम जिस हाल में अभी हैं। उसके लिए भी आपके प्यार की अपेक्षा कर रहे हैं।

मान्यता लिखती हैं कि इस मुश्किल वक्त में अपने होम क्वारैंटाइन पीरियड के कारण मैं संजू के साथ हॉस्पिटल में उनके साथ नहीं रह सकूंगी। हालांकि यह कुछ दिन में खत्म हो जाएगा। हर लड़ाई में मशाल लेकर चलने वाला और किले को देखरेख करने वाला कोई होता है।

प्रिया जिन्होंने हमारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों से बड़े पैमाने पर काम किया है और जिन्होंने अपनी मां को इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है।

वे ही हमारी मशाल पकड़े हुए हैं जबकि मैं किले को संभालूंगी। गौरतलब है कि संजू की पहली पत्नी रिचा और उनकी मां नरगिस दत्त की भी कैंसर से मौत हुई। जो लोग लगातार पूछ रहे हैं उनके लिए बताना चाहूंगी कि संजू अपना शुरूआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे। हम आगे की योजनाएं तब बनाएंगे जब कोविड के हालात सामान्य हो जाएंगे। फिलहाल संजू कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के हवाले हैं।

मैं हर किसी से हाथ जोड़कर यही विनती करती हूं कि संजू की बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं। डॉक्टर्स को अपना काम करने दें। हम आपको लगातार उनकी सेहत में हो रहे सुधार के बारे अपडेट करते रहेंगे।

संजू सिर्फ मेरे पति और हमारे बच्चों के पिता ही नहीं हैं बल्कि पिता सुनील और मां नरगिस के जाने के बाद वे अंजू और प्रिया के लिए पिता समान हैं। वह हमारे परिवार के दिल और आत्मा हैं।

आठ अगस्त को हुई थी सांस लेने में परेशानी

संजय दत्त को 8 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के चलते हॉस्पिटल में जाना पड़ा था। जिसके बाद वे दो दिन वहां एडमिट रहे। डिस्चार्ज होने के बाद संजय ने ट्विटर पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा था।

मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, एक दिन बाद ही यह खबर सामने आ गई कि उन्हें लंग कैंसर है। फिल्मी दुनिया में 1981 में रॉकी फिल्म से पदार्पण करने वाले संजय दत्त की जिंदगी बेहद उतार चढ़ाव और उथल-पुथल वाली रही है। कभी ड्रग्स तो कभी आतंकवादियों से तथाकथित रिश्तों को लेकर सींखचों के पीछे तक जाने को विवश हुए संजय दत्त ने बार बार जिंदगी के पटल पर वापसी की है।

एकबार फिर शानदार कमबैक करेंगे संजू 

उनके करोड़ों प्रशंसक दुआ कर रहे हैं कि संजू एकबार फिर शानदार कमबैक करेंगे। दरअसल संजय दत्त की बीमारी को लेकर बॉलीवुड की सांस अटकी हुई है। सड़क पार्ट टू को छोड़ दिया जाए तो करीब आधा दर्जन बड़ी फिल्में फ्लोर पर आनी बाकी है तथा लगभग 700 करोड़ की राशि दांव पर लगी है संजय की फिल्मों को लेकर। उनकी मुख्य फिल्में शमशेरा, भुज द प्राइड आफ इंडिया और केजीएफ चैप्टर टू आदि है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा की लाइफ में हुई किसकी एंट्री, कौन हैं निर्देशक राज निदिमोरु?

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: इको की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत

जनवाणी संवाददाता |नहटौर: इको कार की टक्कर से बाइक...

Share Market Opening: सेंसेक्स और निफ्टी की शानदार शुरुआत, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Box Office Report: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पकड़ी रफ्तार, जानिए बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: बारिश और आंधी का कहर! दिल्ली से गुजरात तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img