Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliपीएसी 44 वीं वाहिनी का जवान पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

पीएसी 44 वीं वाहिनी का जवान पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कैराना: कैराना में ड्यूटी के दौरान करीब डेढ़ साल पहले साथी सिपाही के एटीएम कार्ड से धोखे से ढाई लाख रुपये निकालने के आरोपी पीएसी के सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

कैराना के पानीपत स्थित बालाजी आईटीआई में गत वर्ष मार्च माह में 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पीएसी के जवान ड्यूटी पर आकर ठहरे हुए थे। 29 मार्च 2019 को पीएसी के जवान रामपाल का एटीएम कार्ड गुम हो गया। इसी बीच उसके खाते से 2.50 लाख रुपये निकाल लिए गए।

जिस पर पीएससी के जवान रामपाल ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना अपराध शाखा शामली कर रही थी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआई मोहम्मद नफीस ने बताया कि उक्त मुकदमे में 44 वीं वाहिनी पीएससी मेरठ के सिपाही फिरोज खान निवासी ग्राम चंदाहेड़ी, थाना छपरौली और उसके भाई गब्बर का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद आरोपी पीएसी कांस्टेबल फिरोज खान को मेरठ स्थित पीएसी कैम्प से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments