Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

असली महात्मा

 

Amritvani 23


एक नदी तट पर स्थित बड़ी-सी शिला पर एक महात्मा बैठे हुए थे। किनारे पर वही मात्र शिला थी। उसी शिला पर हर रोज एक धोबी रोज कपड़े धोता था। उसने शिला पर महात्मा जी को बैठे देखा तो सोचा, अभी उठ जाएंगे, थोड़ा इंतजार कर लेता हूं। एक घंटा हुआ, दो घंटे हुए, फिर भी महात्मा उठे नहीं। धोबी ने हाथ जोड़कर कहा, ‘महात्मन यह मेरे कपड़े धोने का स्थान है, आप कहीं अन्यत्र बिराजें तो मैं अपना कार्य निपटा लूं।’ महात्मा जी वहां से उठकर थोड़ी दूर जाकर बैठ गए। धोबी ने कपड़े धोने शुरू किया तो पानी के कुछ छींटें महात्मा जी पर गिरने लगे। महात्मा जी को क्रोध आया। वह धोबी को गालियां देने लगे। महात्मा को क्रोधित देख धोबी ने सोचा अवश्य ही मुझ से कोई अपराध हुआ है। अत: वह हाथ जोड़कर महात्मा से माफी मांगने लगा। महात्मा ने कहा, ‘दुष्ट तुझ में शिष्टाचार तो है ही नहीं, देखता नहीं, तू गंदे छींटें मुझ पर उड़ा रहा है।’ धोबी ने कहा, महाराज शांत हो जाएं, मुझ गंवार से चूक हो गई, लोगों के गंदे कपड़े धोते-धोते मेरा ध्यान ही न रहा, क्षमा कर दें।’ धोबी का काम पूर्ण हो चुका था। वह महात्मा जी से पुन: क्षमा मांगते हुए लौट गया। महात्मा ने देखा धोबी वाली उस शिला से निकला गंदला जल मिट्टी के संपर्क से पुन: स्वच्छ होता हुआ प्रवाहमय नदी में निर्मलता से लुप्त हो रहा था, लेकिन महात्मा को अपने शुभ वस्त्रों से तीव्र उमस और सीलन भरी बदबू आ रही थी। असल धोबी कौन था, धोबी या महात्मा? सहनशील धोबी ही असली महात्मा था। अविचलित रह कर वह लोगों के दाग धो देता था।


janwani address 74

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img