Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: भोपा रोड़ स्थित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत टीबी फ्री सब नेशनल सर्टिफिकेशन 2021 नामक कार्यक्रम में कॉलेज के बीफार्मा के चयनित छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें डब्लूएचओं मेंडिकल कन्स्लटेन्ट डा. रेनू डोफे, डीटीओ डा. लोकेश चन्द्रा आदि ने प्रशिक्षण की कमान सभालतें हुए कार्यक्रम के उद्देश्य व क्रिया विधि को भांति-भांति छात्रों को समझाया।

डा. रेनु डोफे ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन वर्ष 2017-2025 के लिए राष्ट्रीय, रणनीति योजना के अनुसार पता लगाना (डिटेक्ट) उपचार करना (ट्रीट) रोकथाम (प्रिवेंट)-निर्माण (बिल्ड) डीटीपीबी को चार रणनीतिक स्तम्भो में एकीकृत किया गया है।

डा. लोकेश चन्द्रा ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि हमें मधुर भाषी रहते हुए घर-घर पहुॅचकर लोगो से सर्म्पक कराना है व टीबी के लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी व बलगम का नमूना एकत्र कर अपने सुपरवाईजर को सूचना देनी होगी। उन्होंने सर्वेक्षण के दौरान ईस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री का उपयोग और घरों पर मार्किंग का तरीका भी बताया।

कॉलेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीबी आज के समय में साध्य रोग है परन्तु इसकी जानकारी व ईलाज उचित समय पर होना आवश्यक है। इस अवसर पर डीपीसी सहबान-उल-हक, एसटीएस रूचिर भट्नागर, टीबीएचवी प्रतीक भारद्वाज, डीपीटीसी विप्रा, पीपीएम प्रवीण कुमार, डीईओ संजीव कुमार, और कॉलेज पदधिकारी डा. भुवनेद्र सिंह, विमल कुमार भारती, सौरव घोष, ईशान अग्रवाल, प्रवीण कुमार, राबिया, पल्लवी, उत्सव वर्मा, धालेन्द्र कोठले, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, शिवानी, अवि, कुलदीप, प्रियांका, अक्षिता, सलमान, ज्योति, मानसी, अनुपमा, रोहित विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, अंकित, अमित, दीपक, मंयक, सोनू, राहुल आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img