Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

जाम में दर्द से बिलबिलाते रहे मरीज

  • अहमदनगर रोड पर खुदाई से लगा भीषण जाम
  • कारोबार और जनता प्रभावित, नाकाफी दिखे इंतजाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के बीच इलाके अहमद नगर रोड पर खुदाई के चलते गुरुवार को भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीज दर्द से बिलबिलाते रहे, मगर उनको फोरी तौर पर कोई राहत नहीं मिल सकी। छतरी वाले पीर से अहमद रोड के घंटाघर तक बंद होने से शहर का यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। यहां से गुजरने वाले राहगीरों समेत आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बीच सड़क पर सीवर लाइन की सफाई के लिए खुदाई का कार्य होने से दिनभर समीपवर्ती इलाके जाम से करराहते रहे। जाम की की चपेट में आए वाहन घंटों तक लाइनों में रेंगते रहे और देर रात से यही सिलसिला जारी रहा।

04 18

छतरी वाले पीर से घंटाघर तक जाने वाले अहमद नगर रोड पर बुधवार की रात से सीवर की सफाई के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा है। खुदाई का कार्य होने के चलते इस सड़क से निकलने वाले यातायात को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। गुरुवार को अहमद रोड के बंद होने से पहले दिन ही जली कोठी, खैरनगर, नगर निगम पालिका रोड, घंटाघर, दिल्ली रोड और फिल्मस्तिान रोड बच्चा पार्क तक का इलाका जाम से जूझता रहा।

हालांकि यातायात पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर व्यवस्था बनाने के प्रयास किए गए हैं, मगर ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम नाकाफी दिखाई दिए। खुदाई वाली अहमद रोड पर जिला अस्पताल और महिला चिकित्सायल है और यहां से दिनभर मरीजों का आना-जाना लगा रहा है। गुरुवार को यहां लगे भीषण जाम से मरीज भी हलकान रहे। अस्पताल में मरीजों को लाने और ले जाने वाली एंबुलेंस पर घंटों तक जाम में फंसी रही और मरीज दर्द में बिलबिलाते रहे, मगर कोई फोरी राहत मरीजों को नहीं मिल सकी।

अहमद रोड के कारोबार पर आया संकट

अहमद नगर रोड पर खुदाई के कारण दोनों और के व्यापारियों के कारोबार पर संकट खड़ा हो गया है। इस रोड पर कपड़े, चूड़ी और बैग के बड़े-बड़े शोरूम हैं। खानपान के होटल, दुकान और साइकिल मार्किट के अलावा बड़ा कपड़ा बाजार भी है। सीवर की सफाई के लिए खुदाई होने की वजह से अहमद रोड का पूरा कारोबार एक सप्ताह के लिए चौपट हो गया है। इतना ही नहीं इस इलाके में रहने वाले लोग भी परेशानी से दो-चार हो रहे हैं। पालिका बाजार और घंटाघर मार्किट की रौनक भी कम रही।

आम दिनों के मुकाबले कम पहुंच रहे मरीज

06 15

आम दिनों के मुकाबले गुरुवार को जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय की ओपीडी में जाम के कारण कम मरीज पहुंचे। जबकि जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। जहां मरीजों की जान पर भी बन आई है। इन सबको देखते हुए मरीज कम ही पहुंचे। पीएल शर्मा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ओर से रास्ता बंद होने के कारण मरीजों को आने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से पहले के मुकाबले ओपीडी में गुरुवार को कम मरीजों के पर्चे बने।

पीर तिराहा-घंटाघर पर की गई बेरिकेडिंग

05 16

अहमद रोड के दोनों ओर यानी छतरी वाले पीर तिराहा और घंटाघर चौराहे पर यातायात पुलिस की ओर से बेरिकेडिंग की गई। ताकि दोनों ओ से आने वाले वाहनों की एंट्री को इस रोड पर रोका जा सके। बेरिकेडिंग होने के चलते दोनों ओर से हजारों वाहनों को वापस दूसरे रास्तों से लौटना पड़ा। जिसकी वजह से दिनभर इस क्षेत्र के आसपास के इलाकों की सड़के भी भीषण जाम की चपेट में रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img