Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

गाड़ी हटाने को कहने पर युवक ने कांस्टेबल को धुन डाला

  • पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर तुरंत ही भेज दिया जेल

जनवाणी संवाददाता |

बिहारीगढ़:  ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग हेड कांस्टेबल के साथ एक युवक ने जमकर मारपीट की। बाद में बिहारीगढ़ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताया गया है कि बाबू राम राठौर जिला पंचायत सदस्य हैं। आरोप है कि उनके पुत्र संदीप कुमार अपने स्कार्पियो को बुग्गावाला चौक पर खड़ी कर दी। वहीं, ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अमरीश कुमार ने जाम लगने के कारण गाड़ी आगे करने को कहा तो संदीप ने गाड़ी को जाम लगाने के उद्देश्य से सड़क के बीचोबीच में खड़ा कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार जब हेड कांस्टेबल द्वारा उसे मना किया गया तो संदीप कुमार ने उतरते ही हेड कांस्टेबल का गिरेबान पकड़ लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस कारण बुजुर्ग कांस्टेबल जमीन पर गिर गया और उसकी कमर और हाथ में गंभीर चोट है।

उनके गले पर भी चोट और खरोंचों के निशान पड़ गए और उनसे खून बहने लगा। बिहारीगढ़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और हेड कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार व मेडिकल हेतु सहारनपुर भेज दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा कान्हा का आशीर्वाद

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sridevi Birthday: श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी कपूर का इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात

नमस्कार, दैैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर गौकश को पकड़ा

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में...
spot_imgspot_img