Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

413 कैडेट्स ने दी एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट की परीक्षा

  • लिखित और ड्रिल वेपन, मैप रीडिंग के प्रश्न पूछे

जनवाणी संवददाता।

शामली: राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में यूपी 85 बटालियन एनसीसी शामली के कैडेट्स की ‘बी’ सर्टिफिकेट की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 413 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में 85 बटालियन एनसीसी शामली के कैडेट्स की ‘बी’ सर्टिफिकिट की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल जेएस पंवार और एनसीसी ग्रुप गाजियाबाद के ट्रेनिंग आफिसर कर्नल दिनेश यादव के दिशा निर्देशन किया गया। कैडेट्स की लिखित परीक्षा के बाद ड्रिल वेपन और मैप डिंग की परीक्षा ली गई ।

परीक्षा में 413 कैडेट्स (बालक एवं बालिका वर्ग) शामिल हुए। ड्रिल परीक्षा सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में कराई गई। मेजर एनएस मान के निर्देशन में मैप रिडिंग की परीक्षा संपन्न हुई। सूबेदार हरेंद्र सिंह द्वारा कैडेट्स की वेपन ट्रेनिंग की परीक्षा ली गई।

परीक्षा संचालन में कैप्टन लोकेंद्र सिंह, लैफ्टिेनेंट प्रदीप कुमार, शिवकुमार, सुरेंद्र सिंह, मनोज मलिक, विवेक कुमार, संजीव पंवार, हवलदार सोहनलाल, हवलदार संजीवन, हवलदार डिम्पल, हवलदार नरेश कुमार एवं हवलदार प्रेम थापा इत्यादि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img