जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नगर के रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जन्मजात दिव्यांगों की निशुल्क जांच की। आपरेशन चयनित रोगियों को निश्चित दिनांक पर उदयपुर बुलाकर निशुल्क आपरेशन किए जाएंगे|
ऐसे दिव्यांग भाई बहन जो किसी दुर्घटना में अपने अंग गवा चुके हैं अथवा अंग विहीन है। उनका निशुल्क कृत्रिम अंगों के लिए हाथ पाओं का माप लिया गया। कुछ लोगों को कैलीबर भी दिए गए तथा निश्चित दिनांक अनुसार पुन शिविर स्थल पर बुलाकर कृत्रिम अंग पहनाए जाएंगे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1