जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को दिल्ली के भैरों मार्ग के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि, लोकल इएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है।
यह भी पढ़ें: https://dainikjanwani.com/fans-reacted-fiercely-after-seeing-this-dress-of-malaika-arora/
वहीं, डीसीपी रेलवे का कहना है कि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
One coach of a local EMU train derailed near Delhi's Bhairon Marg. No injuries were reported.
(Source: DCP Railways) pic.twitter.com/eJ1UudYyOY
— ANI (@ANI) September 3, 2023