नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सलमान का रियेलिटी शो बिग बॉस 18 टीवी के चर्चित शो में से एक है। बिग बॉस अपने प्रतिभागियों को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है साथ ही सभी का मनोरंजन भी करता है। सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में फैंस के मनोरंजन के लिए कुछ टास्क रखे। इस प्रतियोगिता में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी ने हिस्सा लिया। बता दे कि, इस दौरान ही चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई हो गई।
चाहत और अविनाश के बीच हुई घमासान लड़ाई
चाहत पांडे ने किया अपना अनुभव साझा अविनाश और दिग्विजय राठी के बीच अविनाश मिश्रा को कहा साइड किक। चाहत ने कहा, अगर विवियन कहे बर्तन धोने तो वे चाट चाट के धोएंगे, टेबल साफ करने बोलें तो चाट चाट के कर देंगे। इस पर अविनाश ने चाहत को गंवार कह दिया। इस पर चाहत ने कहा कि मैंने सच कह दिया तो बुरा लग गया। चाहत फिर अविनाश पर प्रॉप मारती है और वह चोटिल हो जाता है। अविनाश गुस्से में उससे पूछता है, “तुम्हें क्या हो गया है?”
सलमान खान ने अविनाश से किया ऐसा सवाल
अविनाश अपना संयम खो देता है और सलमान से पूछता है, “सर, अगर हम स्थिति को पलट देते, तो क्या यह इतनी शांति से संभाला जा सकता था?” सलमान खान ने कहा, “चाहे चाहत ने आपसे बदतमीजी से बात की हो, क्या आप भी ऐसा ही करेंगे?” अविनाश ने अपनी नाराजगी का कारण बताया और दावा किया कि यह चाहत की टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया थी। इस पर सलमान ने कहा कि वे इन टिप्पणियों को सकारात्मक भी ले सकते थे।
चाहत ने बताया कारण
चाहत ने कारण बताते हुआ कहा कि उन्होंने जानबूझकर ये नहीं किया। फिर चाहत ने अविनाश से माफी भी मांगी। उसने फिर से उसे “गवार” कहा और कहा, “2 साल देखा है। बता दूंगा न 2 साल की बातें, तुमको आइडिया भी नहीं है।” चाहत ने पलटवार किया, “मैं भी बता सकती हूँ 2 साल की बातें।”
सलमान ने चाहत से कहा, अपनी भाषा को नियंत्रित करें
सलमान ने फिर चाहत से भी बात की। उन्होंने कहा, “ये जो भाषा है आपकी, बेहतर होगा कि आप इसे नियंत्रित करें। पूरा हिंदुस्तान देख रहा है आपको।” इस शो एमटीवी हसल 4 के जज इस शो में नजर आए। इक्का और रफ्तार को भी बिग बॉस 18 में विशेष अतिथि के रूप में देखा गया।