Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

दिल दहला देने वाला मंजर, कांप गयी रुह

  • मांगने गए थी मन्नत, हिस्से में आयी दर्दनाक मौत
  • कैंट के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार थे हादसे के शिकार लोग
  • राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार घुसी ट्रक में
  • सेट्रो कार में गैस किट लगी होने के चलते दो मासूम बच्चों समेत सात लोग जल गए जिंदा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मां-बाप की गोद में दो मासूम बच्चियां और गाड़ी में परिवार व रिश्तेदारों के समेत कुल सात लाशें…दिल को दहला देने वाला यह मंजर जिसने भी देखा उसकी रुह कांप गयी। इन लाशों को देखकर लगता था कि मरने से पहले जिंदगी को बचाने के लिए जितनी जद्दोजहद की कर सकते थे, उससे कहीं ज्यादा कोशिश की गयी, लेकिन मौत को शायद मंजूर नहीं था कि इन सातों को जिंदगी बख्शी जाए और फिर बंद कार में सातों लाश बन गए।

हंसता-खेलता उजड़ा परिवार

हादसे से एक दिन पहले जब ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड के शिव शंकरपुरी से यह परिवार निकला था तो यात्रा पर जाने को लेकर सभी बहुत खुश थे। सबसे ज्यादा दोनों मासूम बच्चियां रिद्धी व सिद्धी खुश नजर आती थीं और खुश भी क्यों न होतीं, पापा हार्दिक व मम्मी स्वाति उन्हें घुमाने के लिए जा ले जा रहे थे। साथ में उनकी दादी मंजू भी जा रही थीं। दोनों बच्चियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था,

किसी ने सोचा नहीं था कि यह यात्रा इनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। चंद घंटों बाद ये नहीं बल्कि इनकी लाशें घर पहुंचेंगी। जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं था, जिसकी कल्पना मात्र से रुह कांप उठती है, वो मंजर सामने आ गया। दर्शन को गए सातों की मौत की मनहूस खबर रविवार को घर पहुंची।

03 5

मांगी मन्नत, मिली मौत

घर से निकलते समय परिवार के सदस्य खाटू श्याम जाकर मन्नत मांगने की बात कहकर निकले थे। मन्नत पूरी होने पर दोबार जाने की भी बातें की जा रही थीं, लेकिन यह नहीं पता था कि मांगेंगे मन्नत तो मौत हिस्से में आएगी। शारदा रोड जहां हार्दिक बिंदल का परिवार रहता है। उनका घर है, वहां आसपास रहने वालों का कहना था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा। यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि जो जिन्हें हंसते खेलते यहां से भेजा,

उनकी लाशों का इंतजार करना पडेÞगा। सात लोगों की मौत की दुखद खबर पर अपना दुख बयां करने को लोगों के पास अलफाजों का टोटा नजर आया। जो बेहद करीबी हैं, उनसे उनके दिल की हालत को केवल महसूस किया जा सकता है। वो कुछ कहना चाहते हैं तो आंखें गिली हो जाती है। मुंह से शब्द निकलने के रुलाई फूटने लगती है। फिर दीवार की ओर अपना मुंह छिपाकर सुबकने लगते हैं। तमाम करीबी रिश्तेदारों की ऐसी ही हालत थी।

पूर्व विधायक के रिश्तेदार

शिव शंकर पुरी शारदा रोड से जितने भी लोग खाटू श्याम के दर्शन को निकले थे वो सभी भाजपा नेता व पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार हैं। रविवार को इनकी मौत की खबर जब यहां पहुंची तो सत्यप्रकाश अग्रवाल के घर में मातम छा गया। पूर्व विधायक ने राजस्थान में अपनी पार्टी के लोगों से संपर्क किया। इस हादसे का शिकार होने वालों में मंजू बिंदल पत्नी स्व. मुकेश (पूर्व विधायक की सलज), हार्दिक बिंदल पुत्र मुकेश, स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक बिंदल, रिद्धी व सिद्धी क्रमश: पांच व तीन साल (मुकेश व स्वाति की बेटियां), नीलम व उनका पुत्र आशूतोष शामिल हैं। हादसे में सभी के जिंदा जल गए।

12 8

कार में गैस किट बनी मौत की वजह

राजस्थान के सीकर जिला के फतेहपुर शेखावटी में यह दर्दनाक हादसा हुआ, बताया जाता है कि इस हादसे की असली वजह कार में लगी गैस किट थी। पूरा परिवार जिस गाड़ी में सवार था उसके आगे एक ट्रक चल रहा था। बताया जाता है कि ट्रक से पीछे आ रही गाड़ी जा टकरायी। माना जा रहा है कि कार के टकराते ही गैस किट में संभवत विस्फोट हुआ और आग लग गयी। केवल गैस किट ही नहीं बल्कि की गाड़ी का र्इंधन टैंक भी आग लगने के बाद तेज धमाके के साथ फट गया, जैसा कि घटना को लेकर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है। और दो बच्चों समेत साल जिंदा जल गए।

कार को आग का गोला बनता है देख कांप उठे लोग

मेरठ के जिन दो परिवारों के साथ लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई उस हद की वीडियो देखकर लोग काप उठे। लोग अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। राजस्थान के फतेहपुर में मेरठ निवासी स्व. महेश बंसल का परिवार और आर मोहन आरके पुरम निवासी मुकेश गोयल की पत्नी व पुत्र जिस कर में सवार होकर में सलारपुर जा रहे थे। उसका एक्सीडेंट होने पर कार में इतनी भयानक आग लगी मानो किसी तेल के टैंकर में आग लगी हो,

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को यहां लाखों लोगों ने देखा। इस वीडियो को देखकर लोगों का कलेजा काप गया और रो पड़े। शिव शंकरपुरी में बड़ी संख्या में लोग मोबाइल पर इस हादसे का वीडियो देखते हुए नजर आए। वह हादसे को देख रहे थे और उनकी आंखों से आंसू टपक रहे थे।

04 4

पहले सही सलामत होने की सूचना, दो घंटे बाद मौत की खबर

राजस्थान के फतेहपुर में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत की खबर से पहले उक्त परिवार में सूचना मिली कि कार सवार लोग जीण माता देवी के मंदिर से दर्शन करके अब सालार मंदिर जा रहे हैं, लेकिन अचानक दो घंटे बाद कार सवार सभी लोगों के मौत की खबर आई यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

स्व, महेश बिंदल के परिवार के पांच लोग तथा उनके दो अन्य रिश्तेदार शुक्रवार की देर रात राजस्थान के सीकर स्थित जीण माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे । दोपहर करीब 2:00 बजे हार्दिक ने घर पर फोन करके अपनी ताई कमलेश को बताया कि वह जीण माता देवी के दर्शन करके लौट रहे हैं औरअब वे सलार मंदिर जा रहे हैं यह सुनकर कमलेश खुश हुई। उन्होंने हार्दिक से आराम से कार चलने को कहा।

करीब 2 घंटे बाद अचानक उनके घर फोन आया और उन्हें बताया गया कि कार सवार सभी लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह खबर सन पहले तो कमलेश को यकीन नहीं हुआ । उन्होंने अपने पति संत कुमार को बताया। वह घबरा गए उन्होंने अन्य अन्य रिश्तेदारों से बात की। इसके बाद फतेहपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने कंफर्म किया कि सड़क हादसे में उपकार में सवार सभी लोग बुरी तरह ज्वेलर्स कर मर चुके हैं इस पर परिवार में कोहराम मच गया।

सात लोगों की मौत से शिव शंकरपुरी में मचा कोहराम

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में हुए दर्दनाक हादसे में मेरठ के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत की खबर सुनते ही शिव शंकरपुरी में कोहराम मच गया। लोग स्व. महेश बिंदल के घर दौड़ पड़े। मिनटों में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल भी परिवार सहित वहां पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

फतेहपुर में रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में मोहल्ला शिवशंकर पुरी निवासी स्व. महेश बिंदल के पुत्र हार्दिक बिंदल हार्दिक की पत्नी स्वामी बिंदल, हार्दिक की मां मंजू बिंदल, हार्दिक की पुत्री सुदशा 5 वर्ष और रिटिशा 3 वर्ष तथा हार्दिक की मौसी नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल और आशीष गोयल पुत्र मुकेश गोयल कि उस समय मौत हुई, जब उनकी कार एक ट्रक में टकराई। कार में पलभर में आग का गोला बन गई। कार से कोई बाहर नहीं निकल पाया और सभी की आग में जिंदा जलकर राख हो गए।

11 8

इस हादसे की खबर शाम को जब उनके परिवार को मिली तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। लोगों की आंखें भर आयी। रोने-पीटने की आवाज सुनकर आस पड़ोसी उनके घर की ओर दौड़े। मिनट में पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। वहां आने वाले हर शख्स की आंखें नम नजर आई। लोग हृदय विदारक हादसे की बात सुनकर कांप गए। महेश के घर पर पैर रखने की जगह नहीं बची। पूरी गली में दूर-दूर तक लोग नजर आए। उनकी गली भरने पर कई अन्य गली गलियों में भी लोग इस हादसे की चर्चा करते हुए देखे गए।

हर शख्स हादसे में मारे गए लोगों को याद करते हुए नजर आए। हर आदमी के लब पर हार्दिक और उसके परिजनों के शांत स्वभाव की चर्चा सुनाई दी। देर रात तक उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल अपने परिवार सहित स्व. महेश बिंदल के आवास पहुंचे और शोका कुल परिवार को सांत्वना दी। स्व. महेश बिंदल के बड़े भाई संत कुमार बिंदल और उनकी ताई उनकी पत्नी कमलेश के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img