जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, छात्रों व शिक्षकों को ले जा रही एक बस में आग लग गई। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि, इस भीषण हादसे में 25 बच्चों के मारे जाने की आशंका है। इसकी जानकारी अधिकारियों और बचावकर्मियों ने दी है।
बस में 44 बच्चे-अध्यापक सवार थे
मिली जानकारी के अनुसार, बस में 44 बच्चे-अध्यापक सवार थे और वे सभी स्कूल की एक यात्रा के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में आग लग गई। इस खबर से लोगों में हड़कंप मच गया है।
क्या कहा अधिकारियों ने?
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि, अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें नजर आ रहा है कि, बस जल रही है और इससे काले धुएं की लपटें निकल रहीं है।