जनवाणी संवाददाता |
मेरठ : टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित इस्लामनगर में सोमवार दोपहर टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विशाल रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक इस्लामनगर निवासी 70 वर्षीय सुल्तान पुत्र मुख्तार करीब 20 वर्षों से अनस टायर के नाम से गोदाम चला रहे हैं। गोदाम में करीब एक दर्जन कर्मचारी पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम करते हैं। सोमवार को ईद के अवसर पर कारखाना बंद था और अंदर केमिकल के कई ड्रम रखे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक कारखाने में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। वहां पड़े रबड़ के टायरों में आग लग गई और धीरे-धीरे आग केमिकल के ड्रम तक पहुंच गई जिस कारण आग ने विशाल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण लगी के बराबर में तीन मंजिले मकान से ऊपर आग का धुआं उठता नजर आ रहा था। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और वीडियोग्राफी करने लगी।
पुलिस आग बुझाने में जुटी रही लेकिन उन्हें घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर उन्होंने आग पर काबू पाया।
वहीं थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि टायरों के गोदाम में आग लगी थी आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।