जनवाणी ब्यूरो |
देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर निहलखेड़ी गांव में चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए ज़ोरदार धमके से पूरा क्षेत्र दहल गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि फेक्टरी की दीवारे धराशाई हो गई। कईं सौ मीटर तक लाशों के अवशेष पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा रखा है। जनपद के आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं।
पटाखा फेक्टरी में ज़ोरदार धमाका
शनिवार की सुबह करीब सात बजे निहलखेड़ी गांव में ईगल फायर वर्क के नाम से चल रही पटाखा फेक्टरी में ज़ोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज़ सुनी गई। लोग मौके की और भागे तो फेक्टरी का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। जगह जगह पर फेक्टरी में काम करने वाले मजदूरों के अवशेष पड़े हुए थे।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। कई किलोमीटर के जाम में सेकड़ो वाहन फंसे हुए हैं। डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत जनपद के सभी थानों का फोर्स मौके पर तैनात किया गया है।