जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सन 1989 से 2010 तक के सभी विद्यार्थियों को कमेटी तथा स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा आमंत्रित किया गया। जिसमें पुराने अध्यापक के साथ ही साथ देश विदेश से अधिकांश छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
पूरे प्रोग्राम को कमेटी के रूप में नूतन, अतुल त्यागी, आकाश शर्मा, आशी, विकास चौधरी की मुख्य भूमिका रही। स्कूल के बच्चों के द्वारा बहुत रंगारंग कार्यक्रम ने प्रोग्राम को और भी खुशनुमा बना दिया।
अतुल त्यागी ने सभी की उपस्थिति के लिए धन्यवाद संदेश देते हुए कार्य का समापन किया। जिसके लिए सम्मानित शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अद्भुत अवसर का मौका बताया तथा आगे भी सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम में पुराने और नए अध्यायों को जोड़ने का प्रयास किया जाता रहेगा।