Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarपुलिस मुठभेड में एक बदमाश को लगी गोली

पुलिस मुठभेड में एक बदमाश को लगी गोली

- Advertisement -
  • खतौली नहर की पटरी पर बाईक सवार से कर रहे थे लूट

  • मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस की रविवार रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 लुटेरों को दबोच लिया।

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वे बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब बदमाशों ने ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे कार सवारों को लूटने का प्रयास किया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक खतौली संजीव सिंह ने बताया कि देर रात थाना क्षेत्र के गंगनहर पटरी पर ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे कार सवार शीश पांडेय की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि शीश पांडेय ऋषिकेश होकर गंग नहर पटरी के रास्ते अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे।

जब वह बुआडा थाना क्षेत्र खतौली पहुंचे तो देर रात बदमाशों ने लाठी-डंडों और हथियारों से उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया और लूटपाट का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शीश पांडेय की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया।

इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। थाना खतौली पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सलमान निवासी नन्दपुरा थाना जानी, मेरठ के रूप में हुई।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके दो साथियों चांद उर्फ मच्छर निवासी नन्दपुरा, थाना जानी, मेरठ और सोयब उर्फ सुहेब निवासी मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों से यह हुई बरामदगी पुलिस के अनुसार बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स यूपी 15 डीक्यू 5455, अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि घायल और गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments