Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी

हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी

- Advertisement -
  • छात्र की मौत, तीन घायल, दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे कार सवार, परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ नाले में जा पलटी। हादसे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो युवक व एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।

गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के धर्म विहार कॉलोनी निवासी लगभग 22 वर्षीय आर्यन उर्फ सोहैल मलिक, खोड़ा कॉलोनी निवासी आर्यन शर्मा, दीपक रावत व याचना गिल दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। शनिवार सुबह चारों कार से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। कार आर्यन शर्मा चल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार जिटोली कट से 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर करते हुए दूसरी तरफ लगभग 20 मीटर गहरे नाले में जा गिरी।

09 4

इस दौरान कार कई बार पलटते हुए नाले में गिरी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवे पर राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया। वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आर्यन उर्फ सोहैल को मृत घोषित कर दिया।

घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मोर्चरी पहुंचा दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

स्कूटी सीख रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र में स्कूटी चलाना सीख रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया। वहीं, महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मूलरूप से गांव ततीना निवासी अकीला (26) पत्नी आसिफ के साथ मदीना कालोनी में किराये पर रहती थी। आसिफ मजूदरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।

शुक्रवार रात आतिफा अपने भतीजे से स्कूटी चलाना सीख रही थी। जब वह अकेली स्कूटी लेकर बिजली बंबा बाइपास के लिसाड़ी गांव चौराहे के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे आतिफा की मौत हो गई। हादसे के बाद भतीजा दौड़कर वहां पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सूचना मिलते ही लोहियानगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार को मृतका का भाई थाने पहुंचा और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम में महिला की मौत सड़क हादसे में होना आया है। परिजनों ने महिला के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments