जनवाणी संवाददाता |
शामली: पानीपत—खटीमा हाइवे पर गांव हाथी करौदा के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। अनियंत्रित होकर ट्रक भी सड़क किनारे पलटा गया और आरोपी चालक फरार।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी युद्धवीर निकटवर्ती संस्कृति स्कूल में चौकीदार था। रात में ड्यूटी कर सुबह में साइकिल से अपने घर लौट रहा था। मुजफ्फरनगर हाइवे पर हाथी करौदा के पास ट्रक ने युद्धवीर की साइकिल में जोरदार टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। दुर्घटना में युद्धवीर की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।