Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

बेंगलुरु की तर्ज पर शहर में बनने जा रही अनोखी सड़क

  • गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक शुरू होने जा रहा सड़क का कार्य
  • सीएम हरित सड़क अवसंरचना के तहत 52 करोड़ रुपये से तैयार होगी सड़क

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में सड़कों की हालत आजकल बेहद जर्जर है। कोई ऐसी सड़क नहीं जिसमें गड्ढों की भरमार न हो। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। आये दिन दुर्घटनाएं ऐसी सड़कों की वजह से हो रही हैं, लेकिन अब शहर में एक ऐसी सड़क बनने जा रही है। जिस पर हर कोई चलना चाहेगा। बेंगलुरु की तर्ज पर यह सड़क तैयार होगा। सड़क पर न बिजली के खंभे होंगे और न ही दूसरे कोई पोल। सुंदर डिवाइडर और फुटपाथ होंगे। बिल्कुल विदेशी धरती की तरह। सड़क पर न जलभराव होगा और न ही कहीं गंदगी नजर आएगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी सड़क कहां बनने जा रही है तो आपको बता दें कि सीएम ग्रिड योजना यानी मुख्यमंत्री हरित सड़क अवसंरचना के तहत यह सड़क गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी तक बनने जा रही है। करीब ढाई किमी की सड़क को तैयार करने मेें करीब 52 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। योजना के पहले चरण में सड़क को तैयार किया जायेगा। सड़क ग्रीन रोड कहलाएगी और इसकी लाइफ 10 साल होगी। पूरी रोड फोरलेन में तैयार होगी। इतना ही नहीं, रोड समेत डिवाइडर पर ग्रीनरी विकसित की जाएगी।

इसके लिए अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट एजेंसी ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। सबसे बड़ी बात कि व्हाइट टॉपिंग रोड की तरह इस सड़क की क्वालिटी का खास ध्यान रखा जाएगा। ऐसे में यह सड़क 10 साल तक टूटेगी ही नहीं। सड़क पूरी तरह से जलभराव मुक्त होगी। सड़क के किनारों पर बरसात के पानी की निकासी के लिए नालियां और नालियों के ऊपर डक्ट बनाए जाएंगे।

इन डक्ट में स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली के केबिल, पानी की पाइप लाइन और गैस पाइप लाइन डालने की जगह होगी। सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। सबसे बड़ी बात कि सड़क के दोनों तरफ विशेष डिजाइन के पाथ-वे बनाए जाएंगे। इन पाथ-वे या फुटपाथ को टाइल्स से तैयार किया जाएगा। कुल मिलाकर ऐसी अनोखी रोड होगी जिस पर हर कोई चलना चाहेगा। अनोखी सड़क का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है।

इन्होंने कहा…

नगर निगम के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि चुनाव के चलते लगी अधिसूचना के कारण सड़क का काम रुका था, लेकिन अब जल्द काम शुरु होने जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया इसी माह पूर्ण हो जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img