जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान आप नेता अतिशी बीजेपी और ईडी पर जमकर बरसी हैं। दरअसल, अतिशी ने कहा कि इस जांच में ईडी और सीबीआई ने पिछले 15 महीनों से 500 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों ने हजारों जगहों पर छापेमारी की है। लेकिन उन्हें किसी भी भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला। वे अदालत में कोई सबूत पेश नहीं कर पाए।
मनीष सिसौदिया के कार्यालय पर छापा मारा
आगे उन्होंने कहा कि, ईडी ने मनीष सिसौदिया के कार्यालय और आवास पर छापा मारा और कुछ भी नहीं मिला। लेकिन बीजेपी को किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है। बिना किसी सबूत के भ्रष्टाचार का सबूत, मनीष सिसौदिया गिरफ्तार हैं। अब वही कहानी संजय सिंह के साथ दोहराई जा रही है।
https://x.com/ANI/status/1709799728911945826?s=20
नेता आतिशी बोलीं, मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहती हूं
आगे नेता आतिशी बोलीं, मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहती हूं कि अगर संजय सिंह के आवास से भ्रष्टाचार का एक रुपया भी मिले तो सबूत पहले पेश करें। देश… मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने संजय सिंह के आवास पर छापा मारा है।
https://x.com/ANI/status/1709798260221866376?s=20
मैं उन्हें उनके पैतृक घर और उनके बैंक लॉकर पर छापा मारने के लिए ईडी, सीबीआई भेजने के लिए आमंत्रित करती हूं। मैं चुनौती दे सकती हूं कि एक पैसे का पाया जाना भी भ्रष्टाचार नहीं होगा।