जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन पर आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी बीजेपी के गुंडों के डर से अपना काम बंद कर देंगे तो दिल्ली के लोगों को पानी कैसे मिलेगा।
आगे उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी प्रदर्शनकारी को लड़ना है और राजनीति करनी है तो हमारे साथ करो। आप दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों पर हमला कर रहे हैं और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ कर रहे हैं। यह किस तरह की गुंडागर्दी है?