जनवाणी संवाददाता |
शामली: सब जूनियर व कैडेट्स नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 27 से 31 अगस्त 2025 तक नेहरू इनडोर स्टेडियम चेन्नई में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों के बीच में लगभग 600 से अधिक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में शामली जिले से 5 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें से अभिमन्यु मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए – 57 किलोग्राम श्रेणी के पॉइंट फाइट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
संयम सैनी ने 42 किलोग्राम पॉइंट फाइट व किक लाइट कैटेगरी में 2 सिल्वर मेडल व आर्यन तोमर ने- 69 किलोग्राम भार वर्ग के पॉइंट फाइट व किक लाइट इवेंट में 2 ब्रोंज मेडल जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया। अभिमन्यु मलिक ने अपने वर्ग के सभी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच में गुजरात के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। शामली जिले से इंटरनेशनल रेफरी व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के टेक्निकल हेड सोनू सैनी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। सभी विजेता खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने परिवार व अपने गुरुजनों को गोरावांवित किया है।

