Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

सक्षम परिवार नेत्र कुंभ लगाकर दी बड़ी सौगात: विभाष मिश्रा

  • कुम्भ मेले में लोगो के स्वास्थ्य को लेकर उनके द्वारा चलाया गया ये अभियान बहुत ही सराहनीय
  • सक्षम परिवार को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा  
  • 11 मार्च से शुरू हुआ ये नेत्र कुम्भ अभियान 27 अप्रैल तक चलेगा  

जनवाणी संवाददता |

हरिद्वार: हरिद्वार महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों जो भी सक्षम संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच कर चश्मे और दवाई प्रदान की जा रही है। 11 मार्च से शुरू हुआ ये नेत्र कुम्भ अभियान 27 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम मेयर अनीता शर्मा और समाजसेवी व होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाष मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर नेत्र कुम्भ का आरंभ किया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने स्वयं का भी अपनी आँखों की जांच करवाई। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने सक्षम से जुड़े स परिवार के सदस्यों को बधाई दी और उनके इस प्रयास को समाजहित में बड़ा योगदान बताया। अनिता शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा सक्षम परिवार को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए प्रत्येक सेंटर पर सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव लगातार करवाया जाएगा।

वही समाजसेवी विभाष मिश्रा ने सक्षम परिवार से जुड़े सभी डॉक्टर, वर्कर, सहयोगी एवं सक्षम पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कुम्भ मेले में लोगो के स्वास्थ्य को लेकर उनके द्वारा चलाया गया ये अभियान बहुत ही सराहनीय है।

नेत्र कुंभ लगाकर सक्षम परिवार ने हरिद्वार वासियों को भी इस कुंभ मेले में एक बड़ी सौगात दी है। इस नेत्र कुम्भ में अभी तक लाखों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है। वही सक्षम परिवार की ओर से ललित पंत प्रबंधक प्रमुख, नेतृत्व निर्देशक डॉक्टर संतोष क्रलरी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं केंद्रीय कुंभ प्रभारी  चंद्रशेखर, संघ प्रबंधक प्रमुख संगठन मंत्री प्रदीप सैनी प्रमुख आर्थिक प्रबंधक आदि लोग मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img