- घटना से संबधिंत सभी अभियुक्तगण का किया गिरफ्तार
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: कस्बा झालू में रचित की हत्या के आरोपी वाजिद व शमीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त घटना से संबधिंत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू में रचित पुत्र धर्मेद्र निवासी सियोहरा गिरधर की पांच अभियुक्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने चार अभियुक्त सारिक, शादाब, शहबर, शहजान को मौके से तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अभियुक्त आसिफ फरार हो गया। अभियुक्त आसिफ पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया गया जिसको जामा मस्जिद कस्बा झालू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना हल्दौर पुलिस द्वारा प्रकाश मं आए हत्या की साजिश रचने वाले जोनी, रितिक व मतीन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। रचित की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे दो अभियुक्त वाजिद पुुत्र साबिर उर्फ बुुद्धु, शमीर शेख पुत्र इनामलुनवी निवासीगण मोहल्ला सादात कस्बा झालू थाना हल्दौर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृ त कर जेल भेजा जा रहा है। पुरानी रंजिश, अपना वर्चस्व कायम रखने तथा खुद को सुपरमैसिव साबित करने के लिए ईर्ष्यावश षडयंत्र करके अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उक्त घटना में शामिल सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है।